spot_imgspot_img
Homeहिंदी न्यूज़दुनियाUS Congress के मंच से पुतिन-जिनपिंग को बाइडेन का सीधा मैसेज, लोकतंत्र...

US Congress के मंच से पुतिन-जिनपिंग को बाइडेन का सीधा मैसेज, लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़े हैं हम, अमेरिका कभी हारता नहीं है

Published on

spot_imgspot_img

creative common

अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाने के लिए हम चीन के साथ भी काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लेकिन अगर चीन हमारी संप्रभुता को खतरे में डालता है तो हम अपनी रक्षा करेंगे और चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाएंगे। अमेरिका ने कहा कि हम चीन से बहुत आगे हैं।

विश्व युद्ध की परीक्षा क्या शुरू हो गई है? अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जो कहा है उससे पूरी दुनिया में हलचल मची हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूएस कांग्रेस को संबोधित करते हुए एक साथ पुतिन और जिनपिंग  पर सीधा हमला बोल दिया। बाइडेन ने साफ कहा कि यूक्रेन की रक्षा और अधिकार के लिए अमेरिका साथ खड़ा है। अमेरिका कभी हारता नहीं है और पुतिन का हमला दुनिया के लिए परीक्षा है। हम पुतिन की आक्रमकता के खिलाफ खड़े हैं। जिनपिंग को सीधी चुनौती देते हुए जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका चीन या दुनिया में किसी के साथ भी प्रतिस्पर्धा करने के लिए सबसे मजबूत स्थिति में है।

यूएस राष्ट्रपति की चीन को दो टूक

अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाने के लिए हम चीन के साथ भी काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लेकिन अगर चीन हमारी संप्रभुता को खतरे में डालता है तो हम अपनी रक्षा करेंगे और चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाएंगे। अमेरिका ने कहा कि हम चीन से बहुत आगे हैं। अमेरिका कभी हारता नहीं है। हम चीनी खतरे से अपने देश की रक्षा करेंगे। चीन के खिलाफ दुनिया को एक होना होगा। हम दुनिया भर में गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। पिछले दो वर्षों में लोकतंत्र मजबूत हुआ है, कमजोर नहीं हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जब उन्होंने पदभार संभाला था तो कहानी थी कि कैसे चीन अपनी ताकत बढ़ा रहा है और अमेरिका दुनिया में कमजोर हो रहा है। 

चीनी खतरे से देश की रक्षा करेंगे

यूएस कैपिटल में अपने दूसरे स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन में बिडेन ने कहा, “अब और नहीं। मैंने राष्ट्रपति शी के साथ स्पष्ट कर दिया है कि हम प्रतिस्पर्धा चाहते हैं, संघर्ष नहीं। उन्होंने कहा कि चीन या दुनिया में किसी और से मुकाबला करने के लिए अमेरिका दशकों में सबसे मजबूत स्थिति में है। मुझे कोई खेद नहीं है कि हम अमेरिका को मजबूत बनाने के लिए निवेश कर रहे हैं। अमेरिकी नवोन्मेष में निवेश करना, उद्योगों में निवेश करना जो भविष्य को परिभाषित करेगा, और चीन की सरकार हावी होने का इरादा रखती है। 

अन्य न्यूज़

Latest articles

FIFA Strips Indonesia of Under-20 World Cup Amidst Controversy over Isreal’s Participation

Published By: Ritayan BasuLast Updated: March 29, 2023, 21:29 ISTFIFA Under-20 World Cup...

Sachin Tendulkar May Have Felt ‘Very Lonely’ Due To Pressure Of Expectations: Ravi Shastri

Last Updated: March 29, 2023, 21:25 ISTBatting great Sachin Tendulkar (AFP Image)Former India head...

Rising India: Rahul Gandhi’s Disqualification to Karnataka Polls, Amritpal, ED-AAP Row

Published By: Shilpy BishtLast Updated: March 29, 2023, 21:24 ISTAt the News18 Rising...

Monalisa, Hubby Vishal Singh Rajpoot All Set To Start A Family, Actress Says ‘It Will Be Surprise…’

Published By: Bhawna AryaLast Updated: March 29, 2023, 21:26 ISTMonalisa and Vikrant tied...