spot_imgspot_img
Homeहिंदी न्यूज़दुनियासंरा समर्थित जांच रिपोर्ट में Russia पर Ukraine में युद्ध अपराध करने...

संरा समर्थित जांच रिपोर्ट में Russia पर Ukraine में युद्ध अपराध करने का आरोप

Published on

spot_imgspot_img

यह रिपोर्ट बृहस्पतिवार को जारी की गई। पिछले साल 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमले शुरू किए थे। यूक्रेन के मारियुपोल शहर में एक थिएटर पर रूसी हवाई हमले के एक साल बाद जारी संयुक्त राष्ट्र समर्थित जांच रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक सदस्य (रूस) की घोर आलोचना की गई है।

संयुक्त राष्ट्र समर्थित जांच की एक रिपोर्ट में, रूस पर यूक्रेन में नागरिकों के खिलाफ हमले कर, अपने कब्जे वाले क्षेत्रों में सुनियोजित तरीके से लोगों को यातना देकर और उनकी जान लेकर युद्ध अपराध करने, संभवतः मानवता के खिलाफ अपराध करने के आरोप लगाए गए हैं।
यह रिपोर्ट बृहस्पतिवार को जारी की गई। पिछले साल 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमले शुरू किए थे।
यूक्रेन के मारियुपोल शहर में एक थिएटर पर रूसी हवाई हमले के एक साल बाद जारी संयुक्त राष्ट्र समर्थित जांच रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक सदस्य (रूस) की घोर आलोचना की गई है।

मारियुपोल के जिस थिएटर पर रूस ने हवाई हमले किए थे, वहां बड़ी संख्या में लोगों ने शरण ले रखी थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन में बार-बार बुनियादी अवसंरचनाओं को निशाना बनाया गया, जिससे हजारों की संख्या में लोगों को कड़ाके की सर्दी में बिजली और किसी भी तरह की ऊष्मा के बिना रहना पड़ा।
इसमें कहा गया है कि यूक्रेन के जिन हिस्सों पर रूसी बलों ने कब्जा किया, वहां के लोगों को सुनियोजित तरीके से प्रताड़ित किया गया और उन्हें मार डाला गया।

जांच की अगुवाई नॉर्वे के उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं यूरोपीय मानवाधिकार अदालत के पूर्व न्यायाधीश एरिक एमसे ने की। उन्होंने रिपोर्ट में कहा है, ‘‘इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि रूसी प्राधिकारियों ने लोगों को प्रताड़ित किया, जो मानवता के खिलाफ अपराध है।’’
रिपोर्ट के अनुसार, जांच में यह भी पाया गया कि रूसी भूभाग में रह रहे यूक्रेनी नागरिकों के खिलाफ अपराध किए गए। इनमें यूक्रेनी बच्चों को उनके परिवारों से अलग कर देना शामिल है। इसके अलावा, एक ‘‘फिल्ट्रेशन सिस्टम’’ बनाया गया, जिसका उद्देश्य यूक्रेनी नागिरकों को अमानवीय परिस्थितियों में हिरासत में रखना और उन्हें प्रताड़ना देना था।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Latest articles

US, Canada Agree Deal to Curb Illegal Migration

President Joe Biden laid out a vision of world-leading US-Canadian economic cooperation in a...

Bombay HC Upholds POCSO Conviction, Says Minor Aged 3.5 Can’t be Expected to Describe Private Parts

Last Updated: March 25, 2023, 02:26 ISTA plea was filed against the order of...

14 Dead in US Strikes on Syria after Drone Kills American Contractor

Last Updated: March 25, 2023, 02:20 IST Lloyd Austin said Thursday that, at President...

Apple Inc Supplier Mulls Opening 2nd India Factory to Assemble Latest iPhones: Report

Last Updated: March 25, 2023, 01:57 ISTIndia is seen as the next growth frontier...