OnePlus TV 65 Q2 Pro Price In India
OnePlus TV 65 Q2 Pro को भारत में 99,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। 65इंच के इस स्मार्ट टीवी के लिए प्री-ऑर्डर 6 मार्च से शुरू होंगे। वहीं इसे सेल पर 10 मार्च को लाया जाएगा। इस टीवी की सीधी टक्कर भारत में Samsung, Sony जैसे ब्रांड्स के साथ होगी।
OnePlus TV 65 Q2 Pro specifications, features
OnePlus TV 65 Q2 Pro कंपनी का फ्लैगशिप टीवी है। पिछले वर्जन के मुकाबले कंपनी ने न्यू टीवी में हार्डवेयर और सॉफ्यवेयर फीचर्स के लिहाज से काफी अपग्रेड किया है। 65 इंच QLED डिस्प्ले वाला यह टीवी 4K क्वॉलिटी इमेज 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ऑफर करता है। इसकी स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल्स का है। कंपनी का यह टीवी OxygenPlay 2.0 पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉयड पर बेस्ड है।
OnePlus TV 65 Q2 Pro टीवी AVI, MKV, MP4 और WMV वीडियो फॉर्मेट के साथ डॉल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट करता है। 70W 2.1 चैनल साउंडबार के साथ आने वाला OnePlus TV 65 Q2 Pro वाई फाई सपोर्ट और ब्लूटुथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।