Both OnePlus 11 & 11R are being tested in India since last month. Would be wise if they launch at the same time
Both are solid devices with almost the same design but different material & camera choice
11R will replace 10T with a ₹3-5k jump
11 will fit the ₹55-65k segment
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) December 22, 2022
OnePlus 11 को लेकर हाल ही में कई लीक्स और अफवाहें सामने आई हैं, जिससे इस फोन के स्पेसिफिकेशंस का पता चल गया है। आज योगेश बरार ने फोन की अनुमानित कीमत का भी खुलासा किया है। टिपस्टर का कहना है कि वनप्लस 11 की भारत में कीमत 55,000 से 65,000 रुपये के बीच होगी। खास तौर पर यह OnePlus 10 Pro से भी कम है जो कि देश में 66,999 रुपये की कीमत में आया था।
इसके अलावा बरार का दावा है कि OnePlus 10T की जगह आने वाला OnePlus 11R 3 हजार रुपये से 5 हजार रुपये महंगा होगा। अधिकतर आरब्रांड के फोन की तरह OnePlus 11R फ्लैगशिप नंबर सीरीज मॉडल का स्ट्रिप-डाउन वर्जन होगा। फोन की कीमत 48 हजार रुपये से 52 हजार रुपये के बीच हो सकती है।
पुरानी रिपोर्ट्स से साफ होता है OnePlus 11 में 6.7 इंच की QHD + AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 3216×1440 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। यह कंपनी के पहले Snapdragon 8 Gen 2 स्मार्टफोन के तौर पर आ सकता है, जिसमें Adreno GPU सपोर्ट मिलेगा। स्टोरेज के लिए इसमें 16GB RAM और 256GB स्टोरेज मिल सकती है।
दूसरी ओर OnePlus 11R में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC मिल सकता है। वहीं इसमें 5000mAh की बैटरी आ सकती है। फोन में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और HDR1010+ सपोर्ट के साथ 120Hz Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। कैमरा की बात की जाए तो इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी शूटर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है।