spot_imgspot_img
Homeहिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीJio ग्राहकों की नए साल में बल्ले-बल्ले! 365 दिनों तक डेली 2.5GB...

Jio ग्राहकों की नए साल में बल्ले-बल्ले! 365 दिनों तक डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग, मोबाइल एंटरटेनमेंट वाला धमाका प्लान!

Published on

spot_imgspot_img

Reliance Jio 2023 में अपने 5G नेटवर्क का दायरा तेजी से बढ़ाने जा रही है। ऐसे में कंपनी के प्लान्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं जिनमें अनलिमिटिड कॉलिंग के साथ भरपूर हाई स्पीड इंटरनेट डेटा भी मिलता है। अब देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने 2023 के लिए एक धमाकेदार प्लान पेश किया है। इस प्लान के साथ आपको सालभर का रिचार्ज मिलता है जिसके बाद आपको 1 साल तक रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ मिलने वाले फायदे बेहद कमाल के हैं जो इसे पूरा पैसा वसूल प्लान बनाते हैं। 365 दिनों वैधता वाला जियो प्लान आपको क्या बेनिफिट्स देता है, इसकी पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है। 

रिलायंस जियो के 365 दिनों की वैधता वाले प्लान (Reliance Jio 365 days validity plans) में एक और नया प्लान शामिल हो गया है। कंपनी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर इस प्लान को अपडेट कर दिया है। जियो हैपी न्यू ईयर प्लान (Jio Happy New Year Plan) के नाम से लॉन्च हुआ ये प्लान 2999 रुपये में एक्टिवेट किया जा सकता है। इस प्लान में पूरे 365 दिनों की वैधता है। यह रोजाना 2.5GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा देता है। यानि कि पूरे साल में आपको 912.5GB डेटा मिलता है। 

डेली 2.5GB डेटा वाला जियो प्लान (Jio Plan daily 2.5GB Data) आपको पूरे 1 साल तक अनलिमिटिड कॉलिंग भी देता है। यानि कि नए साल की बधाई के साथ शुरुआत करके आप पूरे साल बिना रिचार्ज की टेंशन लिए अपने करीबियों से जी भरकर बातें कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप SMS का इस्तेमाल भी ज्यादा करते हैं तो यह जियो प्लान आपको रोजाना 100 SMS मुफ्त देता है। हां लेकिन, डेली डेटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड 64kbps रह जाती है। लेकिन फिर भी आप इंटरनेट से कनेक्टेड रहेंगे। इस प्लान की एक और खास बात है कि योग्य कस्टमर्स को इसमें 5G डेटा भी अनलिमिटिड मिल रहा है। 

यह प्लान कुछ कॉम्प्लिमेंट्री बेनिफिट्स भी आपको देकर जाता है। इसमें JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। JioTV के माध्यम से आप प्लान की वैधता तक ऐप पर कई तरह के टीवी शो का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी इस पैक के साथ है जो प्लान की वैधता तक मान्य होगा। इसमें आपको JioSecurity ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है जो आपके संवेदनशील डेटा जैसे फोन नम्बर, ईमेल एड्रेस, बैंक अकाउंट नम्बर, ओटीपी आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। प्लान के साथ मिलने वाला JioCloud आपको एक्स्ट्रा स्टोरेज देता है। इसकी और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Latest articles

Mexican President Vows to Deliver Justice for Migrants Killed in Fire

Last Updated: March 29, 2023, 22:41 ISTMexican President Andres Manuel Lopez Obrador (C). (File...

‘Ultimately Asia Cup Will be Played in UAE or Qatar and Probably Pakistan Have to Play Matches There’: BCCI Source

India captain Rohit Sharma and Pakistan skipper Babar Azam during Asia Cup 2022 (ACC...

Watch Devotional Songs and Bhajans to Celebrate the Birth of Lord Rama

Published By: Nibandh VinodLast Updated: March 29, 2023, 22:34 ISTRam Navami 2023: The...

Odisha CM Inaugurates Tennis Centre in Bhubaneswar, Says It Will Nurture Potential Medallists

The Tennis Complex at Kalinga Stadium with eight synthetics is now capable of hosting...