रिपोर्ट्स की मानें राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर के इस सॉन्ग नाचो-नाचो को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में शामिल किया गया है। वहीं, इस कैटेगरी में इस गाने का मुकाबला अब ऑस्कर 2023 में इन विदेशी गानों से होगा। जिनमें एक अवतार: द वे ऑफ वॉटर के गाने, नथिंग इस लॉस्ट, ब्लैग पैंथर: वाकंडा फॉरएवर के, लिफ्ट मी अप’ और टॉप गन: मैवरिक के होली माय हैंड सहित कई और गानों के नाम शामिल हैं।
फिल्म आरआरआर दो क्रांतिकारियों की कहानी है। जिसका किरदार राम चरण और जूनियर एनटीआर ने निभाया है। इन दोनों एक्टर के साथ ही इस फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रिया सरन भी मुख्य भूमिका में हैं। राजमौली की ये फिल्म दुनिया भर में दर्शकों को खूब पसंद आई। वहीं इस फिल्म को क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में भी 5 नॉमिनेशन मिले हैं। जबकि, फिल्म के संगीतकार कीरवानी पहले ही लॉस एंजिलिस में बेस्ट म्यूजिक स्कोर का अवॉर्ड अपने नाम करा चुके हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।