spot_imgspot_img
Homeहिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीAmazon पर मची इस ऑफर से लूट, मात्र 9239 में ले जाएं...

Amazon पर मची इस ऑफर से लूट, मात्र 9239 में ले जाएं 22 हजार MRP वाला OnePlus Smart TV

Published on

spot_imgspot_img

नया टीवी खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए बिलकुल सही मौका आया है। Amazon पर इस वक्त OnePlus के धांसू 32 इंच स्मार्ट टीवी पर डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आपसे कहें कि 22 हजार एमआरपी वाला टीवी 10 हजार रुपये से भी कम में आपका हो सकता है तो क्या आपको इस बात पर यकीन होगा। आइए OnePlus 32 inches Y Series LED TV पर डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।

OnePlus 32 inches Y Series LED TV की कीमत
OnePlus Y Series 32 इंच Android LED TV की कीमत 21,999 रुपये है, लेकिन 36 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपये में मिल रहा है। अगर आप ईएमआई पर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 669 रुपये प्रति की आसान EMI पर इसे अपना बना सकते हैं।

बैंक ऑफर
बैंक ऑफर की बात करें तो ICICI Bank क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं IndusInd या Yes Bank क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 7.5 प्रतिशत यानी कि 1500 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट लिया जा सकता है।

एक्सचेंज ऑफर
अगर इस टीवी की खरीद पर एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल किया जाता है तो प्रभावी कीमत 3,760 रुपये तक हो सकती है। एक्सचेंज ऑफर का लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर प्रभावी कीमत 9,239 रुपये तक हो सकती है।

OnePlus 32 inches Y Series LED TV के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो OnePlus 32 inches Y Series LED TV में 32 इंच की LED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल और 60 Hz रिफ्रेश रेट है। OnePlus का यह टीवी Netflix, Prime Video, Zee5, Oxygen Play, Eros Now, JioCinema, SonyLiv, Youtube, Hungama और Hotstar आदि को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, यूएसबी, ईथरनेट और HDMI दिया गया है। यह टीवी 20 वॉट साउंड आउटपुट प्रदान करता है, जिसके साथ Dolby ऑडियो और Dolby Atmos है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह Android TV 11 पर काम करता है। इस टीवी में वनप्लस कनेक्ट इकोसिस्टम, गूगल एसिस्टेंट, क्रॉमकास्ट, मिराकास्ट, DLNA, ऑटो लो लेटेंसी मोड है।

Latest articles

India Lose Top Spot in ICC Rankings to Australia, Lose Series at Home After 4 Years

Indian captain Rohit Sharma (AP Photo)After Rahul and Kohli fell, the chase of 270...

Police: Boy shoots 2 administrators at Denver high school

DENVER: A student shot and wounded two administrators at a Denver high school on...

UK to Review Security at Indian High Commission in London After Protests, Says Foreign Minister

Last Updated: March 23, 2023, 07:04 ISTSeveral Indian diaspora groups called for a We...

Pilibhit में ‘किसानों’ ने गन्ना ले जाने से रोकने पर वन विभाग की टीम पर हमला किया

माधोटांडा के एसएचओ सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, ‘‘शिकायत के मुताबिक घटना मंगलवार रात...