spot_imgspot_img
Homeहिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजी10 दिन बैटरी लाइफ, AMOLED डिस्प्ले, IP68 रेटिंग के साथ Boult Rover...

10 दिन बैटरी लाइफ, AMOLED डिस्प्ले, IP68 रेटिंग के साथ Boult Rover अफॉर्डेबल स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत

Published on

spot_imgspot_img

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मेकर देसी कंपनी Boult की ओर से एक नई स्टाइलिश स्मार्टवॉच Boult Rover लॉन्च की गई है। यह स्मार्टवॉच अफॉर्डेबल प्राइस में आकर्षक डिजाइन और मॉडर्न फीचर्स से लैस होकर आती है। इसमें 1.3 इंच एमोलेड डिस्प्ले है और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। कंपनी के अनुसार यह वियरेबल 10 दिन के बैटरी बैकअप के साथ आता है। इसके अलावा इसमें कई तरह के हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है। 
 

Boult Rover की कीमत, उपलब्धता

Boult Rover को भारत में कंपनी ने 2,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। यह कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर क्लासिक स्विच और फ्लिप वर्जन में लिस्टेड है। क्लासिक स्विच मॉडल के साथ ब्राउन लेदर का प्राइमरी स्ट्रैप और ओरेंज लेदर में सेकंडरी स्ट्रैप भी दिया जा रहा है। जबकि फ्लिप वर्जन के लिए स्टैंडर्ड स्ट्रैप ब्लैक है और साथ में ग्रीन और ब्लू स्ट्रैप का ऑप्शन भी है। 
 

Boult Rover स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और डिजाइन

Boult Rover में 1.3 इंच का एमोलेड एचडी डिस्प्ले है जिसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसमें 150 से ज्यादा क्लाउड आधारित वॉचफेस हैं। साइड में नेविगेशन के लिए एक फिजिकल बटन मिलता है। इसकी बॉडी में जिंक एलॉय का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट है जिसके लिए कंपनी ने इसमें एक इनबिल्ट स्पीकर और माइक भी दिया है। साथ ही यह हेल्थ ट्रैकिंग के लिए हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर, स्लीप मॉनिटर और पीरियड ट्रैकर के साथ आती है। 
इस अफॉर्डेबल स्मार्टवॉच में स्पोर्ट्स मोड जैसे रनिंग, स्विमिंग, वॉकिंग, योग, रस्सी कूद आदि दिए गए हैं। यह वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करती है और ऐप्स से नोटिफिकेशंस को भी दिखाती है। इसमें कंपनी ने 10 दिन बैटरी बैकअप होने की बात कही है। यह 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। साथ ही इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग भी दी गई है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Latest articles

This Couple Lost A Combined Weight Of 133 Kg; Read Their Inspiring Story

Last Updated: March 25, 2023, 17:18 ISTThe couple, Katherine and Dean, live in North...

Jason van der Merwe and Jacob Mulder’s Sensational Catch Leaves Internet In Awe

Jason van der Merwe and Jacob Mulder's catch has gone viral (Twitter image) Jason...

Janhvi Kapoor Steals The Show With Her Body-Hugging Gown

Janhvi Kapoor looked exquisite at an event last night. Janhvi Kapoor took everyone's breath...

Know The Mantras And Method To Worship Mata Kushmanda

Mata Kushmanda is considered the almighty of the solar system. By worshipping Mata Kushmanda,...