spot_imgspot_img
Homeहिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीमात्र 6999 रुपये में 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Moto E13 लॉन्च

मात्र 6999 रुपये में 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Moto E13 लॉन्च

Published on

spot_imgspot_img

Motorola ने बुधवार को भारत में एंट्री लेवल Moto E13 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है। यह मोटोरोला स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 SoC से लैस है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Moto E13 की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो Moto E13 के 2GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। वहीं 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए Flipkart और JioMart पर उपलब्ध है। कलर ऑप्शन की बात करें तो Aurora Green, Cosmic Black और Creamy White में उपलब्ध है। मौजूदा और नए Jio ग्राहक Jio Lock ऑफर में शामिल होने पर 700 रुपये फ्लैट कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। 

Moto E13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के लिए Moto E13 में 6.5 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। प्रोसेसर के लिए यह फोन ऑक्टा कोर Unisoc T606 SoC के साथ Mali-G57 MP1 GPU से लैस है। इस फोन में 4GB LPDDR4x RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह फोन Android 13 (Go edition) पर काम करता है। 

कैमरा की बात करें तो Moto E13 में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। डाइमेंशन के लिए इस मोटोरोला फोन की लंबाई 164.19 mm, 74.95 mm, 8.47mm और वजन 179.5 ग्राम है। इस फोन को सेफ्टी के लिए IP52 रेटिंग दी गई है जो कि डस्ट और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 2.4GHz और 5GHz ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 वायरलेस कनेक्टिविटी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

Latest articles

SC’s Strong Observations on Hate Speeches

The bench referred to those speeches and said every action has equal reaction. (File...

Mayank Agarwal is All Praise for New SRH Skipper Aiden Markram

SRH skipper Aiden Markram (Twitter Image)Mayank Agarwal has opened up about his equation with...

FIFA Strips Indonesia of Under-20 World Cup Amidst Controversy over Isreal’s Participation

Published By: Ritayan BasuLast Updated: March 29, 2023, 21:29 ISTFIFA Under-20 World Cup...

Amit Shah at News18 Rising India 2023

Published By: Manjiri JoshiLast Updated: March 29, 2023, 21:30 ISTUnion Home Minister Amit...