ANI
कोहली बुधवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में यूपी वारियर्स के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी महिला टीम के खिलाड़ियों से बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने यह बात कही।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सत्र के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान का पद छोड़ने का फैसला किया था। हालंकि, अपने इस फैसले को लेकर उन्होंने कोई बड़ा कारण नही बताया था। लेकिन अब दो सालों के बाद उन्होंने अपने कप्तानी छोड़ने के फैसले पर चुप्पी तोड़ी है। कोहली ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें खुद से ‘भरोसा’ उठ गया था और इस काम के लिए उनका ‘जज्बा’ भी कम हो गया था। दरअसल, कोहली बुधवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में यूपी वारियर्स के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी महिला टीम के खिलाड़ियों से बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने यह बात कही।
कोहली ने कहा कि जिस समय मेरी कप्तानी का कार्यकाल समाप्त हो रहा था, ईमानदारी से कहूं तो मुझे खुद पर ज्यादा भरोसा नहीं था। इसे लेकर मेरे अंदर कोई जज्बा नहीं बचा था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के तौर पर मैं खुद से कह रहा था कि मैंने काफी उतार-चढ़ाव झेले हैं अब इसे और नहीं संभाल सकता हूं। आरसीबी के लिए 2019 में एक भयानक समय था जब वे लगातार छह मैच हार गए और अंतिम स्थान पर रहे। वे इससे दो साल पहले भी सबसे निचले पायदान पर रहे थे। कोहली ने कहा कि अगले सत्र (2020) में टीम में नये खिलाड़ी जुड़े, उनके पास नये विचार थे और यह एक और मौके की तरह था। वे काफी रोमांचित थे, व्यक्तिगत तौर पर हो सकता है कि मैं उतना उत्साहित नहीं था लेकिन उनकी सकारात्मक ऊर्जा से हम लगातार तीन साल प्लेऑफ में पहुंचे।
आरसीबी की टीम 2016 के बाद 2020 में फिर से आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची और 2021 और 2022 में भी नॉकआउट में पहुंची। उन्होंने कहा कि हम हर सत्र की शुरुआत उसी उत्साह के साथ करते हैं जो पहले था। मैं अब भी उत्साहित महसूस कर रहा हूं। टीम को सफलता दिलाना एक सामूहिक जिम्मेदारी है, अगर किसी के आत्मविश्वास में कमी होती है तो दूसरे खिलाड़ी उसका हौसला बढ़ाते हैं। कोहली ने 2021 टी20 विश्व कप के बाद भारत के टी20 कप्तान के रूप में पद छोड़ने का मन बना लिया था। बाद में उन्हें एकदिवसीय की कप्तानी से हटा दिया गया। उन्होंने इसके बाद टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी। भारतीय टीम से कप्तानी की भार से मुक्त होने के बाद उन्होंने आरसीबी के कप्तान पद को छोड़ने का फैसला किया।
अन्य न्यूज़