प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
पिछले साल यहां सेमीफाइनल तक पहुंचे गिरोन ने दूसरा सेट गंवाने के बाद तुरंत वापसी की और निर्णायक सेट में पहले पांच गेम लगातार जीत लिये। इसके बाद उन्होंने रिबाकोव को वापसी का मौका नहीं दिया।
डलास। सातवीं वरीयता प्राप्त मार्कोस गिरोन ने अमेरिका के ही एलेक्स रिबाकोव को 6 . 4, 6 . 7, 6 . 1 से हराकर डलास ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली।
पिछले साल यहां सेमीफाइनल तक पहुंचे गिरोन ने दूसरा सेट गंवाने के बाद तुरंत वापसी की और निर्णायक सेट में पहले पांच गेम लगातार जीत लिये। इसके बाद उन्होंने रिबाकोव को वापसी का मौका नहीं दिया।
आठवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के एड्रियन मानारिनो ने अमेरिका के स्टीव जॉनसन को 7 . 6, 6 . 2 से हराया। वहीं अमेरिका के जे जे वोल्फ ने हमवतन ब्रेंडन होल्ट को 6 . 3, 6 . 3 से मात दी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़