प्रतिरूप फोटो
Twitter @brfootball
विश्व कप में अर्जेंटीना पर मिली 2 . 1 से सनसनीखेज जीत में गोल करने वाले अल दासारी ने दो पेनल्टी को गोल में बदलकर अल हिलाल को ब्राजील के फ्लामेंगो क्लब पर 3 . 2 से जीत दिलाई। अब सऊदी अरब की चैम्पियन टीम का सामना रीयाल मैड्रिड या मिस्र के अल अहली से होगा।
टैंगियेर। सऊदी अरब के स्ट्राइकर सलीम अल दासारी ने एक बार फिर बड़े मैच में गोल करके अल हिलाल क्लब को क्लब विश्व कप फुटबॉल के फाइनल में पहुंचा दिया।
विश्व कप में अर्जेंटीना पर मिली 2 . 1 से सनसनीखेज जीत में गोल करने वाले अल दासारी ने दो पेनल्टी को गोल में बदलकर अल हिलाल को ब्राजील के फ्लामेंगो क्लब पर 3 . 2 से जीत दिलाई।
अब सऊदी अरब की चैम्पियन टीम का सामना रीयाल मैड्रिड या मिस्र के अल अहली से होगा।
पहली बार यह टीम फाइनल में पहुंची है।
पिछली बार यूरोप के अलावा किसी टीम ने फुटबॉल क्लब विश्व कप 2012 में जीता था जब ब्राजील के कोरिंथियांस ने चेलसी को 1 . 0 से हराया था।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़