प्रतिरूप फोटो
ANI
फैक्टरी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचने के लिए पुलिस अवरोधक जबरन पार करने की किसान संघों की कोशिश के दौरान हुई झड़प में आठ पुलिसकर्मियों के घायल होने के अगले दिन बुधवार को 1,100 से ज्यादा अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
फिरोजपुर। पंजाब के मंसूरवाल गांव में शराब की एक फैक्टरी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचने के लिए पुलिस अवरोधक जबरन पार करने की किसान संघों की कोशिश के दौरान हुई झड़प में आठ पुलिसकर्मियों के घायल होने के अगले दिन बुधवार को 1,100 से ज्यादा अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि इन सभी के खिलाफ हत्या का प्रयास, हथियार कानून और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से रोकने वाले कानून सहित अन्य संबंधित कानूनों में मामला दर्ज किया गया है।
सांझा मोर्चा जीरा के बैनर तले ग्रामीण पिछले पांच महीने से शराब की फैक्टरी के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और उससे भूजल के प्रदूषित होने और वायु प्रदूषण होने का आरोप लगाकर उसे बंद करने की मांग कर रहे हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़