प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons
आजाद ने दक्षिण कश्मीर के इस जिले में एक जनसभा के बाद संवाददाताओं से कहा, “गरीबी है, बेरोजगारी है, लेकिन यह भी एक हकीकत है कि आतंकवादी घटनाओं में बहुत बड़ा अंतर आया है। छिटपुट घटनाएं होती हैं, लेकिन देश में भी तो होती हैं। आतंकवाद कम हुआ है।”
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ वर्षों में आतंकवाद में कई आई है और समय आ गया है कि केंद्र सरकार केंद्र शासित प्रदेश को विकास संबंधी गतिविधियों में मदद करे।
आजाद ने दक्षिण कश्मीर के इस जिले में एक जनसभा के बाद संवाददाताओं से कहा, “गरीबी है, बेरोजगारी है, लेकिन यह भी एक हकीकत है कि आतंकवादी घटनाओं में बहुत बड़ा अंतर आया है। छिटपुट घटनाएं होती हैं, लेकिन देश में भी तो होती हैं। आतंकवाद कम हुआ है।”
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को घाटी में आतंकवाद में आई कमी का फायदा उठाना चाहिए।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “समय आ गया है कि केंद्र सरकार राज्य की विकास संबंधी गतिविधियों मसलन विभिन्न परियोजनाओं, सड़क निर्माण और उद्योगों की स्थापना में मदद करे। केंद्र सरकार को आतंकवाद खत्म होने या कम होने का फायदा उठाना चाहिए। अगर वे कुछ नहीं करते हैं, तो आतंकवाद खत्म करने का कोई फायदा नहीं है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़