ANI
हम आपको बता दें कि जम्मू से संचालित कंपनी RVS iGlobal चार-पांच लोगों को साथ लेकर शुरू हुई थी और आज यह इतनी तेजी से बढ़ी है कि इसमें 100 से ज्यादा इंजीनियर हैं। इस कंपनी के विदेशों में भी अच्छे खासे ग्राहक हैं।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से तमाम तरह के बदलाव आये हैं। इस समय कई राष्ट्रीय, बहुराष्ट्रीय कंपनियां तो जम्मू-कश्मीर में जा ही रही हैं साथ ही स्थानीय स्तर पर भी युवा अपने स्टार्टअप खोलकर चमत्कार कर रहे हैं और जम्मू-कश्मीर को एक आईटी हब बनाने की दिशा में लग गये हैं। इस काम में केंद्र सरकार और स्थानीय प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। उदाहरण के लिए यदि जम्मू से संचालित आईटी कंपनी RVS iGlobal की बात करें तो इसने बहुत कम समय में कमाल का काम किया है।
हम आपको बता दें कि जम्मू से संचालित यह कंपनी चार-पांच लोगों को साथ लेकर शुरू हुई थी और आज यह इतनी तेजी से बढ़ी है कि इसमें 100 से ज्यादा इंजीनियर हैं। इस कंपनी के विदेशों में भी अच्छे खासे ग्राहक हैं। जम्मू-कश्मीर के युवाओं को इस कंपनी में बड़ी संख्या में रोजगार भी मिला है और प्रेरणा भी मिली है कि यदि लगन के साथ सही दिशा में आगे बढ़ा जाये तो सफलता मिलना निश्चित है।
अन्य न्यूज़