spot_imgspot_img
Homeहिंदी न्यूज़राज्यनई दिल्ली में 26 दिसंबर को होगा इंदुशेखर तत्पुरुष की पुस्तक का...

नई दिल्ली में 26 दिसंबर को होगा इंदुशेखर तत्पुरुष की पुस्तक का विमोचन

Published on

spot_imgspot_img

PR

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए पुस्तक के लेखक इंदुशेखर तत्पुरुष ने बताया कि पराधीन मानसिकता के कारण लोगों द्वारा हिन्दु‍त्व की मनमानी व्याख्या कर जो भ्रामक निष्कर्ष निकाले जा रहे हैं, इस पुस्तक के माध्यम से उस भ्रम को दूर करने का प्रयास किया गया है।

नई दिल्ली। प्रख्यात कवि, आलोचक एवं संपादक इंदुशेखर तत्पुरुष की पुस्तक ‘हिन्दुत्व: एक विमर्श’ का विमोचन सोमवार, 26 दिसंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित एकात्म भवन में अपराह्न 4 बजे किया जाएगा।

इस अवसर पर भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी एवं पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ. महेश चंद्र शर्मा करेंगे। संचालन दिल्ली विश्वविद्यालय में वरिष्ठ आचार्या प्रो. कुमुद शर्मा करेंगी।

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए पुस्तक के लेखक इंदुशेखर तत्पुरुष ने बताया कि पराधीन मानसिकता के कारण लोगों द्वारा हिन्दु‍त्व की मनमानी व्याख्या कर जो भ्रामक निष्कर्ष निकाले जा रहे हैं, इस पुस्तक के माध्यम से उस भ्रम को दूर करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर दो मत हो सकते हैं कि हिन्दुत्व भारतीयता का पर्याय है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि हिन्दुत्व इसी देश और इसी मिट्टी की उपज है।

9 अक्टूबर 1962 को राजस्थान के गंगापुर सिटी में जन्मे डॉ. इंदुशेखर तत्पुरुष राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं। उनका पहला कविता संग्रह ‘खिली धूप में बारिश’ 1996 में प्रकाशित हुआ, जिसे राजस्थान साहित्य अकादमी का ‘प्रथम प्रकाशित पुरस्कार’ हासिल हुआ। 2017 में ‘पीठ पर आंख’ शीर्षक से प्रकाशित उनका कविता संग्रह बेहद चर्चित रहा है। युवाओं के बीच साहित्य को बढ़ावा देने के लिए डॉ. तत्पुरुष 2020 से ‘साहित्य परिक्रमा’ नामक पत्रिका का संपादन एवं प्रकाशन कर रहे हैं।

अन्य न्यूज़

Latest articles

US Girds for Drama as Historic Indictment Looms Over Donald Trump

New York police tightened security Monday ahead of a possible historic indictment of Donald...

Try These Ready – To

These frozen meals can be prepared quickly, offering a home-cooked taste in a matter...

Breaking News Live Updates – 21 March 2023: Read All News, as it Happens, Only on News18.com

Last Updated: March 21, 2023, 05:55 ISTMinute-by-minute news updates of happenings from around the...

How To Choose The Right Eye Wear? Find Out

It is essential that enough time is spent discussing these options with your eye...