spot_imgspot_img
Homeहिंदी न्यूज़राज्य'अडानी मुद्दे से डरे हुए हैं PM Modi', राहुल गांधी बोले- संसद...

‘अडानी मुद्दे से डरे हुए हैं PM Modi’, राहुल गांधी बोले- संसद में बोलने दिया जाएगा या नहीं ये लोकतंत्र की परीक्षा है

Published on

spot_imgspot_img

ANI

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री और अडानी के बीच की रिश्ता क्या है? रक्षा सौदे अदानी को क्यों दिए जा रहे हैं? यह बड़े सवाल है जो हम उठाना चाहते हैं। संसद के रिकॉर्ड से मेरे भाषण को हटा दिया गया।

लंदन में लोकतंत्र को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर भारत में जबरदस्त बवाल जारी है। संसद में भी इस पर जबरदस्त तरीके से भाजपा कांग्रेस पर निशाना साध रही है। इन सब के बीच आज राहुल गांधी मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि सरकार के 4 मंत्रियों ने मुझ पर आरोप लगाए हैं। आरोप के बाद मुझे बोलने का हक है। मैंने आज लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की है और उनसे बोलने का वक्त मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मुझे बोलने दिया जाएगा। राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी मुद्दे को लेकर डरे हुए हैं। इसलिए ध्यान भटकाने के लिए यह मुद्दा उठाया जा रहा है। इसलिए मुझे लगता है कि वह संसद में मुझे बोलने नहीं देंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री और अडानी के बीच की रिश्ता क्या है? रक्षा सौदे अदानी को क्यों दिए जा रहे हैं? यह बड़े सवाल है जो हम उठाना चाहते हैं। संसद के रिकॉर्ड से मेरे भाषण को हटा दिया गया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि सुबह मैं संसद गया और अध्यक्ष (लोकसभा) से बात की कि मैं बोलना चाहता हूं। सरकार के चार मंत्रियों ने मुझ पर आरोप लगाए थे इसलिए मुझे सदन में अपनी बात रखने का अधिकार है। मुझे उम्मीद है कि मुझे कल संसद में बोलने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने सदन में मोदी और अडानी पर सवाल उठाते हुए भाषण दिया था, वह भाषण हटा दिया गया था। भाषण में ऐसा कुछ भी नहीं था जिसे मैंने सार्वजनिक रिकॉर्ड से न निकाला हो।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझपर संसद में आरोप लगे हैं। इसपर जवाब देना मेरी जिम्मेदरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे बोलने दिया जाएगा या नहीं ये लोकतंत्र की परीक्षा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार और पीएम अडानी मामले से डरे हुए हैं इसलिए उन्होंने यह ‘तमाशा’ तैयार किया है। मुझे लगता है कि मुझे संसद में बोलने नहीं दिया जाएगा. मुख्य सवाल यह है कि मोदीजी और अडानीजी के बीच क्या संबंध है। वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी को संसद में माफी मांगनी चाहिए। देश राहुल गांधी से माफी की मांग कर रहा है। सारे सांसद उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। विदेशी धरती पर इस तरह की बात बोलने के लिए उन्हें माफी मांगनी ही चाहिए।

अन्य न्यूज़

Latest articles

6 Healthy Fasting Foods For Diabetic Patients During Ramadan

Fortunately, there are many healthy foods that diabetic patients can eat during the holy...

Matches, Venues, Tickets, Streaming, Schedule And All You Should Know

Last Updated: March 30, 2023, 08:00 ISTIPL 2023 will get underway from March 31....

GitHub Fires 142 Employees in India And The Whole Engineering Team

Last Updated: March 30, 2023, 08:00 ISTThe Microsoft-owned platform has moved out everyone.Microsoftowned GitHub...

Sorana Cirstea Downs Aryna Sabalenka to Reach Final Four

Sorana Cirstea of Romania reacts after defeating Aryna Sabalenka during the Miami Open tennis...