कोविड के बढ़ते मामलों और मंदी की आशंकाओं का असर आज बाजार पर हावी रहा। भारतीय बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज कि गई। फिलहाल सेंसेक्स में 241.02 अंकों यानी 0.39 फिसदी गिरकर 60826.22 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 85.25 अंकों यानी 0.47 फिसदी की गिरावट के साथ 18113.85 के लेवल पर बंद हुआ है.
दुनिया में कोरोना का खतरा फिर से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इसका प्रतिकूल असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। भारतीय शेयर बाजार ने आज बढ़त के साथ शुरूआत किया। लेकिन, कोविड के बढ़ते मामलों और मंदी की आशंकाओं का असर आज बाजार पर हावी रहा। भारतीय बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज कि गई। फिलहाल सेंसेक्स में 241.02 अंकों यानी 0.39 फिसदी गिरकर 60826.22 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 85.25 अंकों यानी 0.47 फिसदी की गिरावट के साथ 18113.85 के लेवल पर बंद हुआ है.
BSE में बाजार का हाल
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर SUNPHARMA के शेयर 0.95 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुए. SBILIFE में 0.86 फीसदी, ULTRACEMCO में 0.71 फीसदी, GRASIM में 0.67 फीसदी और ASIANPAINT में 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर UPL में 3.50 फीसदी, M&M में 2.47 फीसदी, BAJAJFINSV में 2.20 फीसदी, EICHERMOT में 2.19 फीसदी और INDUSINDBK में 2.15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
भारतीय रुपया हुआ कमजोर
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 0.06 पैसे की गिरावट के साथ 82.76 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।