प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
नई दरें 17 मार्च, 2023 से प्रभाव में आ गयी हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा टैक्स सेविंग टर्म डिपोजिट और बड़ौदा एडवांटेज फिक्स्ड डिपोजिट पर भी ब्याज दरें बढ़ायी गयी हैं। तीन साल से पांच साल की अवधि के लिये जमा पर ब्याज दर अब 6.5 प्रतिशत होगी।
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने घरेलू खुदरा मियादी जमा पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत बढ़ा दी है।
ब्याज दरें चुनिंदा अवधि की जमाओं पर बढ़ायी गयी है। जिन जमाओं पर ब्याज दरें बढ़ायी गयी हैं, उसमें एनआरओ (प्रवासी साधारण खाता) और एनआरई (प्रवासी बाह्य खाता) मियादी जमा शामिल हैं।
बीओबी ने एक बयान में कहा कि ये दरें दो करोड़ रुपये से कम की जमा पर लागू होगी।
नई दरें 17 मार्च, 2023 से प्रभाव में आ गयी हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा टैक्स सेविंग टर्म डिपोजिट और बड़ौदा एडवांटेज फिक्स्ड डिपोजिट पर भी ब्याज दरें बढ़ायी गयी हैं।
तीन साल से पांच साल की अवधि के लिये जमा पर ब्याज दर अब 6.5 प्रतिशत होगी। निवासी भारतीय वरिष्ठ नागरिकों के मामले में यह 7.15 प्रतिशत है।
पांच साल से दस साल की अवधि की मियादी जमाओं पर ब्याज दर 6.5 प्रतिशत जबकि वरिष्ठ नागिरकों के लिये 7.5 प्रतिशत होगी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़