प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons
उनका कहना है कि इससे आपूर्ति श्रृंखला और मांग फिर से बाधित हो सकती है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि यदि आने वाले दिनों में संक्रमण के मामले बढ़ते रहे तो इसका असर आयात पर पड़ सकता है।
चीन और दूसरे देशों में कोविड के बढ़ते संक्रमण के कारण भारतीय निर्यातकों ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि इससे आपूर्ति श्रृंखला और मांग फिर से बाधित हो सकती है।
फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि यदि आने वाले दिनों में संक्रमण के मामले बढ़ते रहे तो इसका असर आयात पर पड़ सकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम बेसब्री से देख रहे हैं कि हालात काबू में रहें।’’
सहाय ने कहा कि अगर कोविड मामलों में वृद्धि के कारण चीन के उद्योग बंद होने लगे, तो इससे दवा, इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन जैसे क्षेत्रों के प्रमुख कलपुर्जों के आयात पर असर पड़ेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हालात ऐसे ही बने रहे, तो समस्याएं होंगी।’’
हैंड टूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंदर रल्हन ने भी कहा कि अगर कोविड संक्रमण के मामले बढ़ते हैं, तो इससे यहां के उद्योग के लिए समस्या खड़ी हो जाएगी।
रल्हन ने कहा, ‘‘हम रसायन और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण कच्चे माल का आयात चीन से करते हैं।’’
उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को कोविड मामलों का प्रकोप रोकने के लिए चीन से उड़ानें रोकने पर विचार करना चाहिए।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़