मेड इन इंडिया लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टरों (LCH) की पहली श्रृंखला को सोमवार को राजस्थान के जोधपुर में एक समारोह में भारतीय वायु सेना की सूची में शामिल कर लिया गया। (IAF Gets its First LCH, Made-In-India Will Beat the Radar) जोधपुर एयरबेस में हुए इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, देश के नए सीडीएस जनरल अनिल चौहान और चीफ ऑफ एयर स्टाफ चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी मौजूद रहे। सर्वधर्म प्रार्थना के बाद 10 LCH हेलिकॉप्टर्स को भारतीय वायुसेना में शामिल कर दिया गया । इन हेलीकॉप्टरों के...