- ईशु शर्मा
दुनियाभर में हर साल 21 मार्च को विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत 2012 में संयुक्त राष्ट्र (United Nation) द्वारा की गई थी ताकि दुनिया में डाउन सिंड्रोम (down syndrome) के लिए जागरूकता बढ़ाई जाए और डाउन सिंड्रोम से पीड़ित लोगों के लिए समानता व सामान्य अवसर प्रदान किए जाए। चलिए जानते हैं कि क्या है डाउन सिंड्रोम का अर्थ-.
क्या है डाउन सिंड्रोम का अर्थ?
डाउन सिंड्रोम को चिकित्सा भाषा में Trisomy-21 भी कहा जाता है। ये एक ऐसी कंडीशन है जिसमें एक...